धूप कड़ी है सूख न जाना तुलसा जी

June 26th, 2014

धूप कड़ी है सूख न जाना तुलसा जी
आँगन-आँगन को महकाना तुलसा जी

 

दीपक तो उपक्रम है मात्र निवेदन का
जब हम भटकें, राह दिखाना तुलसा जी

 

एक ही ख़ुश्बू-संगत के हैं सब बिरवे
मंदिर-मस्जिद को समझाना तुलसा जी

 

साधारण जल की बूँदों ने तुमसे ही
सीखा है अमृत हो जाना तुलसा जी

 

तुम जैसी ही शोहरत मुझको हासिल हो
घर-घर गूंजे मेरा तराना तुलसा जी

This entry was posted on Thursday, June 26th, 2014 at 8:29 pm and is filed under ग़ज़ल, चौमास. You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, or trackback from your own site.

Leave a Reply