Posts Tagged ‘Mother’

माँ से बढ़कर कुछ नहीं, क्या पैसा, क्या नाम

June 29th, 2014

माँ से बढ़कर कुछ नहीं, क्या पैसा, क्या नाम
चरण छुए और हो गये, तीरथ चारों धाम

 

इनकी बाँहों में बसा, स्वर्ग सरीखा गाँव
बाबूजी इक पेड़ हैं, अम्मा जिसकी छाँव

 

हम तो सोए चैन से, पल-पल देखे ख़्वाब
माँ कितना सोई जगी, इसका नहीं हिसाब

 

आज बहुत निर्धन हुआ, कल तक था धनवान
माँ रूठी तो यूँ लगा, रूठ गया भगवान

 

क्या जाने क्या खोजता, मरुथल में मृगछौन
बाहर बाहर शोर है, भीतर भीतर मौन

धरती मैया जैसी माँ

June 26th, 2014

धरती मैया जैसी माँ
सच पुरवैया जैसी माँ

 

पापा चरखी की डोरी
इक कनकैया जैसी माँ

 

तूफ़ानों में लगती है
सबको नैया जैसी माँ

 

बाज़ सरीखे सब नाते
इक गौरैया जैसी माँ