Posts Tagged ‘Silence’

सिर्फ़ सन्नाटा सुलगता है यहाँ साँझ ढले

June 26th, 2014

सिर्फ़ सन्नाटा सुलगता है यहाँ साँझ ढले
ताज़गी बख्श दे ऐसा कोई झोंका तो चले

 

गाँव के मीठे कुएँ पाट दिए क्यों हमने
इसका एहसास हुआ प्यास से जब होंठ जले

 

यूँ तो हर मोड़ पे मिलने को मिले लोग बहुत
धूप क्या तेज़ हुई साथ सभी छोड़ चले

 

आँख में चुभने लगे अब ये रुपहले मंज़र
दिल सुलगता है हरे पेड़ों की ज़ुल्फ़ों के तले

 

एक अरसे से भटकता हूँ गुलिस्तानों में
कोई काँटा तो मिले जिससे ये काँटा निकले